दोस्तों आज मैं आपको न्यूट्रॉन की खोज किसने की neutron ki khoj kisne ki,न्यूट्रॉन का द्रव्यमान अथवा न्यूट्रॉन का आवेश के बारे में विस्तृत जानकारी देने की कोशिश कर रहा हूं | मुझे आशा है कि आपको न्यूट्रॉन की खोज Discovery Of Neutron के बारे में यह पोस्ट सहायता करेगी |
न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी
न्यूट्रॉन की खोज जेम्स चैडविक महोदय ने सन 1932 में किया था | चैडविक महोदय के अनुसार बेरिलियम (Be) धातु की अत्यंत पतली चादर पर तीव्र वेग से अल्फा (α) कणों का प्रहार कराने से एक नए प्रकार के कण उत्पन्न होते हैं | जो वैद्युत क्षेत्र तथा चुंबकीय क्षेत्र के प्रति उदासीन होते हैं | इन्हीं कणों को न्यूट्रॉन कण कहते हैं |
न्यूट्रॉन की खोज (Neutron Ki Khoj Kisne Ki ) –
सन् 1932 में कृत्रिम तत्वान्तरण के अध्ययन के दौरान चैडविक (Chadwick) ने इसकी खोज की।चैडविक ने देखा कि जब बेरीलियम (Be) में तिव्र गति के गतिशील अल्फा (α) कणों की बौछार की जाती है तो बेरिलियम, कार्बन ( C ) परमाणु में परिवर्तित हो जाता है तथा एक उदासीन कण प्राप्त होता है जिसका द्रव्यमान, प्रोटॉन के द्रव्यमान के लगभग समान होता है।
DISCOVERY OF NEUTRON –
It was discovered in 1932 by Chadwick during the study of artificial Transmutation.When beryllium isbombarded with accelerated alpha particlesof the acceleration,beryllium is converted into a carbon atom and a neutral particle is obtained whose mass is approximately the same as the mass of the proton.
न्यूट्रॉन के प्रमुख लक्षण –
न्यूट्रॉन के प्रमुख लक्षण निम्नलिखित है –
- न्यूट्रॉन पर कोई आवेश नहीं होता है |
- न्यूट्रॉन का द्रव्यमान 1.675 ×10-27 Kg परमाणु भार स्केल पर इसका द्रव्यमान 1.00893 amu होता है |
- इसको n से प्रदर्शित किया जाता है।
न्यूट्रॉन की खोज किसने की ?
न्यूट्रॉन की खोज जेम्स चैडविक महोदय ने सन 1932 में किया था |
न्यूट्रॉन का द्रव्यमान ?
न्यूट्रॉन का द्रव्यमान 1.675 ×10-27 Kg परमाणु भार स्केल पर इसका द्रव्यमान 1.00893 amu होता है |
न्यूट्रॉन का प्रतीक क्या है ?
न्यूट्रॉन का प्रतीक n होता है |