Maths

Time and Work Questions in Hindi

Time and Work Questions in Hindi :upboardnotes.in के आज के इस पोस्ट में हम आपको समय और कार्य time and work in hindi या time and work formula in hindi देने वाले हैं जिनके द्वारा आप अपने प्रतियोगी परीक्षाओ में आने वाले time and work questions in hindi को आसानी से Solve कर सकते हैं |

समय और कार्य के प्रश्नों को हल करते समय इस बात पर ध्यान रखना चाहिए कि जिस समय कोई कार्य होता है, उसको इकाई में बदल लें।
यदि कोई व्यक्ति X दिन में एक काम करता है, तो वह 1/X दिन में 1 भाग काम करेगा।
यदि कोई नल Y घंटा में 1 हौज को भरता है, तो उस नल द्वारा 1 घंटा में भरा हौज =1/Y
यदि कोई व्यक्ति किसी काम का 1/m भाग 1 घंटा में करता है, तो व्यक्ति पूरा काम m घंटे में करेगा।

Time and Work Formula in Hindi

FORMULA 1.  यदि A किसी काम को m दिनों में तथा B उसी काम को n दिनों में करता है, तो दोनों मिलकर उस काम को दिनों में पूरा करेंगे ।
m×n/m+n
FORMULA 2. यदि A और B किसी काम को m दिनों में तथा A अकेले उस काम को n दिनों में कर सकता है, तो B उस काम को दिनों में पूरा करेगा।
m×n/n-m

FORMULA 3.  यदि A और B किसी काम को m दिनों में, B और C उसी काम को n दिनों में तथा C और A उसी काम को p दिनों में कर सकते हैं, तो तीनों को मिलकर करने में लगा समय
2mnp/mn+np+pm दिन

FORMULA 4. यदि A, B और C किसी काम को क्रमशः m, n और p दिनों में करते हैं, तो तीनों मिलकर उस काम को दिनों में पूरा करेंगे।
mnp/mn+np+pm

FORMULA 5. यदि A किसी काम को m दिनों में, B उसी काम को n दिनों में तथा C उसी काम को p दिनों में कर सकता है, तो तीनों की कार्य क्षमता का अनुपात

Time and Work Questions in Hindi

FORMULA 6.A किसी काम को m दिनों में और B,n दिनों में कर सकता है। दोनों मिलकर काम करना शुरू करते हैं, परन्तु A काम समाप्त होने के P दिन पहले काम छोड़ देता है।
काम पूरा होने में लगा समय = time and work in hindi

FORMULA 7.

time and work formula in hindi

 

FORMULA 8.

Time and Work in hindi

Time and Work Questions in Hindi
Time and Work Questions in Hindi

Time and Work Questions in Hindi

1. 40 आदमी एक काम को 25 दिनों में करते हैं, तो 20 आदमी उस काम को कितने दिनों में करेंगे?

2. 18 आदमी एक काम को 12 दिनों में करते हैं। 6 दिनों में काम समाप्त करने के लिए कितने आदमी की और आवश्यकता होगी?

3. यदि 7 आदमी रोज 10 घंटे काम करके किसी काम को 7 दिनों में समाप्त करते हैं, तो उसे 5 दिनों में समाप्त करने के लिए उन्हें प्रतिदिन अतिरिक्त कितने घंटे काम करने पड़ेंगे?

4. यदि 6 मनुष्य एक काम को 8 घंटे / दिन काम करके 20 दिनों में समाप्त कर सकते हों, तो 10 मनुष्य 10 घंटे/दिन काम करके उसी काम को कितने दिनों में समाप्त कर लेंगे ?

5. यदि 12 मनुष्य एक काम को 6 घंटे | दिन काम करके 8 दिनों में समाप्त कर सकते हैं, तो 16 मनुष्य उसी काम को 8 घंटे | दिन काम करके कितने दिनों में समाप्त करेंगे?

6. यदि 16 मनुष्य एक काम को 8 घंटे | दिन काम करके 12 दिनों में समाप्त कर सकते हैं, तो 12 मनुष्य उसी काम को 6 घंटे/दिन काम करके कितने दिनों में समाप्त करेंगे।

7. यदि 25 मनुष्य एक काम को 6 घंटे/दिन काम करके 18 दिनों में समाप्त कर सकते हैं, तो 15 मनुष्य उसी काम को 8 घंटे/दिन काम करके कितने दिनों में समाप्त करेंगे?

8. यदि 16 मनुष्य एक काम को 5 घंटे/दिन काम करके 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो 15 मनुष्य कितने घंटे/दिन काम करे कि वह काम 8 दिनों में ही समाप्त हो जाये।

9. यदि 8 मनुष्य एक काम को 7 घंटे/दिन काम करके 12 दिनों में समाप्त कर सकते हैं, तो कितने मनुष्य उस काम को 6 घंटे/दिन करके 14 दिनों में पूरा करेंगे?

10. एके काम 30 दिनों में समाप्त होना है, 150 आदमी काम पर लगाये गये। किन्तु उन लोगों ने 25 दिनों में केवल भाग काम किया । काम पर कितने आदमी और लगाये जाएँ कि काम नियत समय पर पूरा हो जाये?

11. एक ठीकेदार ने एक काम को 60 दिनों में पूरा करने का ठीका लिया और 40 आदमी लगाकर काम शुरू किया । 50 दिनों में केवल भाग काम हो पाया। अब वह कितने आदमी अतिरिक्त लगावे कि काम समय पर पूरा हो जाये?

12. एक ठीकेदार ने 6 मील रेल की पटरी 200 दिनों में बनाने का ठीका लिया, लेकिन 140 आदमियों को लगाने से 60 दिनों में सिर्फ 12 मील लम्बी पटरी बन सकी। कितने आदमी और लगाये जायें कि काम ठीक समय पर पूरा हो जाये।

13 A एक काम को 10 दिनों में कर सकता है, जबकि B इसे 15 दिनों में कर सकता है। दोनों एक साथ काम करने पर काम को कितने दिनों में समाप्त करेंगे?

14. राम एक काम को 8 दिनों में कर सकता है, जबकि मोहन इसे 12 दिनों में कर सकता है। दोनों एक साथ काम करे, तो काम कितने दिनों में समाप्त होगा?

15. मोहन और सोहन मिलकर किसी काम को 9 दिनों में कर सकते हैं, सोहन अकेले उस काम को 15 दिनों में कर सकता है, तो मोहन अकेले उस काम को कितने दिनों में करेगा?

16.A एक काम 12 दिनों में कर सकता है। B की कार्य क्षमता, A से 50% अधिक है। B इसे कितने दिनों में समाप्त कर देगा ?

17. A एक काम 4 दिनों में कर सकता है। B की कार्यक्षमता A से 50% अधिक है। दोनों मिलकर उस काम को कितने दिनों में समाप्त कर देंगे?

18.A, B और C किसी काम को क्रमशः 12, 16 और 24 दिनों में कर सकते हैं। बतायें कि ये तीनों मिलकर उसी काम को कितने दिनों में कर लेंगे?

19. रमेश, महेश और सुरेश किसी खेत को क्रमशः 10, 15 और 20 दिनों में जोत सकते हैं। तीनो मिलकर उस खेत को कितने दिनों में जीत लेंगे?

20. A और B एक काम को 6 दिनों में, B और C उसी काम को 9 दिनों में तथा A और C उसी काम को 12 दिनों में कर सकते हैं। बतायें तीनों मिलकर उस काम को कितने दिनों में
करेंगे?

21. रमेश और महेश एक काम को 15 दिनों में, महेश और सुरेश उसी काम को 20 दिनों में, सुरेश काम कितने दिनों में समाप्त होगा? और रमेश उसी काम को 25 दिनों में कर सकते हैं। तीनों मिलकर एक साथ काम करें, तो

22. A और B मिलकर एक काम को 8 दिनों में, B और C मिलकर 10 दिनों में तथा C और A मिलकर 9 दिनों में एक काम को करते हैं। उसी काम को प्रत्येक अकेले कितने दिनों में करेंगे?

23. A और B एक काम को 72 दिनों में कर सकते हैं, B और C इसे 120 दिनों में कर सकते हैं एवं A और C इसे 90 दिनों में कर सकते हैं। A अकेले उस काम को कितने दिनों में कर सकता है?

24. A और B एक काम को 12 दिनों में कर सकते हैं, जबकि B और C इसी काम को 8 दिनों में कर सकते हैं। यदि A, B और C मिलकर इसे 6 दिनों में समाप्त कर सकते हैं, तो वे अलग- अलग इस काम को पूरा करने में कितना समय लेंगे?

25. A और B एक काम को 12 दिनों में कर सकते हैं, जबकि B और C इसी काम को 15 दिनों में, C और A 20 दिनों में कर सकते हैं। प्रत्येक को इस काम को समाप्त करने में कितना समय लगेगा |

Time and Work Formula in Hindi
Time and Work Formula in Hindi

इसे भी पढ़ें –

2021 Lucent General Knowledge Book Pdf Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Hello,