Tenses in Hindi

Present Perfect Continuous Tense In Hindi

Present Perfect Continuous Tense in Hindi की क्रिया से प्रायः यह बोध होता है कि जो काम past में शुरू हुआ वह अभी जारी है।

Present Perfect Continuous Tense In Hindi की पहचान –

(i) जब हिंदी क्रियाओं के अंत में ता रहा हूँ / ती रही हूँ / ता रहा है/ते रहे हो /ते रहे हैं रहता है, तब इन क्रियाओं का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense in Hindi में होता है ।
जैसे – I have been eating.मैं खाता रहा हूँ।
He has been reading.वह पढ़ता रहा है।

(ii) यदि हिंदी क्रियाओं के अंत में रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है रहे और इनके पहले भूतकालिक समयसूचक शब्द (जैसे – एक घंटे से, दो घंटों से, दो वर्षों से, सुबह से, 9 बजे से, 1990 ई० से इत्यादि) हो, तो इन क्रियाओं का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense in Hindi में होगा ।
जैसे – वह सुबह से पढ़ रहा है। He has been reading since morning.

For / Since का प्रयोग –

Present Perfect Continuous Tense in Hindi को पढने से पहले आपको का For/Since का प्रयोग जानना आवश्यक है |

समयसूचक शब्दों के पहले for / since का प्रयोग होता है।

For का प्रयोग –

जब अवधि (अर्थात् कितनी देर से कितने समय से) दी रहती है, तब for का प्रयोग होता है।
जैसे –
एक घंटे से for an hour
चार दिनों से for four days
बहुत दिनों से. for several days
तीन वर्षों से. for three years

Since का प्रयोग –

जब निश्चित समय (किस घड़ी / किस दिन / किस – शुरू होने का समय – starting point) दिया रहता है, तब Since का प्रयोग होता है।

जैसे –
सोमवार से since Monday
सन् 2006 से since 2006
9 बजे से since 9 o’clock
सुबह से since morning
बचपन से since childhood
गत साल से since last year

Affirmative Sentence के लिए –

(a) Subject (he, she, it and other singular) + has + been ing form of verb + object/complement + since/for + time
(b) Subject (I, we, you, they and other plural) + have + been + ing form of verb + object/complement + since / for + time

e.g. (i) She has been writing the novel for two months. वह दो महीने से उपन्यास लिख रही है।
(ii) Tushar has been practicing dance since childhood. तुषार बचपन से डांस का अभ्यास कर रहा है।
(iii) They have been studying English for three hours. वे तीन घण्टे से अंग्रेजी पढ़ रहे हैं।
(iv) The boys have been riding horse for two hours. लड़के दो घण्टे से घुड़सवारी कर रहे हैं।

Negative Sentence के लिए –

(a) Subject (he, she, it and other singular) + has + not + been + ing form of verb + object/complement + since/for+ time
(b) Subject (I, we, you, they and other plural) + have + not been + ing form of verb + object/complement + since/for + time

eg.(i) She has not been writing the novel for two months . वह दो महीने से उपन्यास नहीं लिख रही है।
(ii) Tushar has not been practicing dance since childhood. तुषार बचपन से डांस का अभ्यास नहीं कर रहा है।
(iii) They have not been studying English for three hours. वे तीन घण्टे से अंग्रेजी नहीं पढ़ रहे हैं।
(iv) The boys have not been riding horse for two hours. लड़के दो घण्टे से घुड़सवारी नहीं कर रहे हैं।

Interrogative Sentence के लिए –

(a) Has + subject (he, she, it and other singular) + been + ing form of verb + object/complement + since / for + time + ?
(b) Have + subject (I, we, you, they and other plural) + been + ing form of verb + object/complement + since / for + time + ?

e.g. (i) Has she been writing the novel for two months? क्या वह दो महीने से उपन्यास लिख रही है?
(ii) Has Tushar been practicing dance since childhood ? क्या तुषार बचपन से डांस का अभ्यास कर रहा है?
(iii) Have they been studying English for three hours? क्या वे तीन घण्टे से अंग्रेजी पढ़ रहे हैं?
(iv) Have the boys been riding horse for two hours? क्या लड़के दो घण्टे से घुड़सवारी कर रहे हैं ?

Interrogative-Negative Sentence के लिए –

(a) Has + subject (he, she, it and other singular) + not + been +ing form of verb + object/complement + since/for+time + ?
(b) Have + subject (I, we, you, they and other plural) + not been + ing form of verb + object/complement + since/for +time + ?

e.g. (i) Has she not been writing the novel for two months? क्या वह दो महीने से उपन्यास नहीं लिख रही है?
(ii) Has Tushar not been practicing dance since childhood? क्या तुषार बचपन से डांस का अभ्यास नहीं कर रहा है?
(iii) Have they not been studying English for three hours? क्या वे तीन घण्टे से अंग्रेजी नहीं पढ़ रहे हैं?
(iv) Have the boys not been riding horse for two hours? क्या लड़के दो घण्टे से घुड़सवारी नहीं कर रहे हैं?

Use of Present Perfect Continuous Tense in Hindi

Present Perfect Continuous Tense in Hindi का use उन कार्यों के लिए करते हैं जो निकट भूत (nearest past) में शुरू हुए हैं, वर्तमान में जारी हैं और भविष्य में एक निश्चित समय पर समाप्त होने वाले हैं।

e.g. (i) Seema has been playing for four hours. सीमा चार घंटे से खेल रही है।
(ii) Vaibhav has been eating since 7 o’ clock वैभव सात बजे से खा रहा है।

Present Perfect Continuous Tense in Hindi Exercises

Translate into English –
मैं दस बजे से पढ़ रहा हूँ। मैं चार घंटों से पढ़ रहा हूँ। हमलोग सन् 2005 से काम कर रहे हैं। हमलोग दो वर्षों से कोशिश कर रहे हैं। तुम सोमवार से अंग्रेजी सीख रहे हो। आप सुबह से गा रहे हैं। आपलोग दो दिनों से काम कर रहे हैं। वह 9 बजे से सो रही है। वह तीन घंटों से सो रहा है। दो दिनों से वर्षा हो रही है। मैं सुबह से व्यायाम कर रहा हूँ। वे गत साल से यहाँ रह रहे हैं। मैं बचपन से यहाँ रह रहा हूँ |


Vocabulary: कोशिश करना – to try, सीखना – to learn, वर्षा होना – to rain, व्यायाम करना – to take exercise, गत साल – last year, बचपन से – since childhood.

Translate into English –
सीता सोमवार से काम नहीं कर रही है। तुम 10 बजे से नहीं पढ़ रहे हो। मैं 2005 ई० से यहाँ नहीं रह रहा हूँ। आप चार वर्षों से नहीं पढ़ा रहे हैं। क्या वह दो घंटों से सो रहा है? क्या वे लोग सुबह से व्यायाम कर रहे हैं ? क्या तुम 9 बजे से खेल रहे हो ? क्या मैं वर्षों से तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा हूँ? क्या वह सुबह से नहीं गा रही है ? क्या आप 2005 ई० से यह काम नहीं कर रहे हैं? क्या वे लोग देश की सेवा अपने विद्यार्थी जीवन से नहीं कर रहे हैं ?

Vocabulary: व्यायाम करना to take exercise, इंतजार करना – to wait, सेवा करना – to serve, देश – country, अपने विद्यार्थी जीवन से since their student life.

Translate into English –
आप चार बजे से क्या कर रहे हैं ? सीता 2006 ई० से क्या पढ़ रही है ? वे लोग सोमवार से कहाँ रह रहे हैं? आप गत मंगलवार से क्यों दौड़ रहे हैं ? वह दो वर्षों से क्यों इंतजार कर रही है ? तुम जनवरी से क्यों नहीं पढ़ रहे हो ? आप वहाँ कब से जा रहे हैं ? राम का भाई एक घंटे से क्यों दौड़ रहा है ? आप कैसे काम करते रहे हैं? आप मार्च से स्कूल में क्यों नहीं पढ़ा रहे हैं ?


Vocabulary: इंतजार करना to wait, पढ़ाना to teach.

[PDF] Present perfect continuous tense in Hindi

दोस्तों यहाँ में आपको [PDF] Present perfect continuous tense in Hindi का पीडीऍफ़ देने वाला हूँ जिसके द्वारा आप इस टेंस को आसानी से समझ सकेंगे |

OUR WEBSITE – www.upboardnotes.in

What is present perfect continuous tense in hindi ?

Present Perfect Continuous Tense in Hindi

Present Perfect Continuous Tense in Hindi की क्रिया से प्रायः यह बोध होता है कि जो काम past में शुरू हुआ वह अभी जारी है।

What is the identity of present perfect continuous tense?

यदि हिंदी क्रियाओं के अंत में रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है रहे और इनके पहले भूतकालिक समयसूचक शब्द (जैसे – एक घंटे से, दो घंटों से, दो वर्षों से, सुबह से, 9 बजे से, 1990 ई० से इत्यादि) हो, तो इन क्रियाओं का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense in Hindi में होगा ।

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस की पहचान क्या होती है?

यदि हिंदी क्रियाओं के अंत में रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हैं / रहे हो / रही हो / रहा है रहे और इनके पहले भूतकालिक समयसूचक शब्द (जैसे – एक घंटे से, दो घंटों से, दो वर्षों से, सुबह से, 9 बजे से, 1990 ई० से इत्यादि) हो, तो इन क्रियाओं का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense in Hindi में होगा |
जैसे – I have been eating.मैं खाता रहा हूँ।
He has been reading.वह पढ़ता रहा है।

structure of Present Perfect Continuous Tense

Subject + has/have + been ingform of verb + since/for + time .

इसे भी पढ़ें –

Present Indefinite Tense in Hindi | Rules,Examples & Exercise in Hindi 2021

Present Continuous Tense in Hindi | Rules,Example & Exercises in Hindi

Present Perfect Tense in Hindi | Rules | Exercise & Examples in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Hello,