Past Indefinite Tense In Hindi की क्रिया से यह पता चलता है कि कार्य भूतकाल में किसी समय समाप्त हो गया। जब हिंदी वाक्यों की क्रियाओं की बनावट धातु + आ / ई / ए + (था / थी / थे) होती है, तब इन क्रियाओं का अनुवाद प्रायः Past Indefinite Tense में होता है। Past Indefinite Tense In Hindi में उपयुक्त क्रिया का V2 form प्रयुक्त होता है |
जैसे – मैंने खाया / मैंने खाया था । I ate. (eat का V2 ate)
Note: “मैंने खाया” या “मैंने खाया था” दोनों का अनुवाद, “I ate” ही होगा कुछ लोग “मैंने खाया था’ का अनुवाद “I had eaten” बना देते हैं, जो गलत है वे गलती से इसकी क्रिया को past indefinite tense in hindi में होना समझ लेते हैं ।
इन्हे भी पढ़ें –
Present Indefinite Tense in Hindi | Rules,Examples & Exercise in Hindi 2021
Present Continuous Tense in Hindi
Present Perfect Tense in Hindi
Present Continuous Tense in Hindi
Past Indefinite Tense In Hindi के 4 भेद होते है |
- Affirmative Sentence
- Negative Sentence
- Interrogative Sentence
- Interrogative Negative Sentence
Past Indefinite Tense Rules In Hindi
Affirmative Sentence के लिए –
Subject (he, she, it, I, we, you, they other singular and plural) + IInd form of verb + object/complement
Example –
(i) उसने खाना खा लिया। He ate the food.
(iii) वे सो गए। They slept.
(ii) वह स्कूल गई। She went to school.
(iv) मैंने मोर देखा। I saw the peacock.
Negative Sentence के लिए –
Subject (he, she, it, I, we, you, they, other singular and plural) + did not + Ist form of verb + object/complement
Example-
(i) मीनल पढ़ाई नहीं करती थी। Meenal did not study.
(ii) उसने खाना नहीं खाया। He did not eat the food.
(iii) माँ ने खाना नहीं बनाया। The mother did not cook the food.
(iv) मैंने कार नहीं खरीदी | I did not purchase a car.
नोट – No तथा never का प्रयोग होने पर did का प्रयोग नहीं होता तथा verb की Ind form का ही प्रयोग होता है।
(i) मैं वहाँ कभी नहीं गया। I never went there.
(ii) उसके लालच की कोई सीमा नहीं थी। His greed knew no limits.
Interrogative Sentence के लिए –
Did + subject (he, she, it, I, we, you, they, other singular and plural) + Ist form of verb + object/complement?
Or Question word + did + subject (he, she, it, I, we, you, they, other singular and plural) + Ist form of verb + object/ complement?
Example –
(i) क्या तुम सुभाष के बारे में जानते थे?
Did you know about Subhash?
(ii) तुम कार्यालय में कब आए थे?
When did you come to the office?
(iii) क्या वह वहाँ गई थी ?
Did she go there?
(iv) तुम बाजार क्यों गई थी ?
Why did you go to the market?
नोट – Who के साथ did का प्रयोग नहीं करते हैं, इसके स्थान पर verb की IInd form लगाते हैं।
e.g. वहाँ कौन गया था ? Who went there?
Interrogative-Negative Sentence के लिए –
Did + subject (he, she, it, I, we, you, they, other singular and plural) + not + Ist form of verb + object/complement ?
or Question word + did + subject (he, she, it, I, we, you, they, other singular and plural) + not + Ist form of verb + object/complement?
e.g.
(i) क्या उसने एक गीत नहीं गाया?
Did she not sing a song?
(ii) क्या मेरी माँ ने खाना नहीं पकाया?
Did my mother not cook the food?
(iii) क्या वे आगरा नहीं गए?
Did they not go to Agra?
(iv) क्या विद्यार्थी नहीं दौड़े?
Did the students not run?
Past Indefinite Tense Examples In Hindi
मैं गया / मैं गया था । I went.
हमलोगों ने काम किया । We worked.
बच्चे स्कूल गए । The children went to school.
वह मेरे पास आया । He came to me.
उसने एक पत्र लिखा । He wrote a letter.
उसने नहीं खाया । He did not eat.
मैंने उसे नहीं देखा । I did not see him.
लड़के स्कूल नहीं गए । The boys did not go to school.
क्या आपने कोशिश की ? Did you try?
क्या लड़के स्कूल गए ? Did the boys go to school?
क्या उनलोगों ने तुम्हारी मदद की? Did they help you?
Past Indefinite Tense Exercise In Hindi
EXERCISE – 1
Translate into English –
मैं गया। मैं पटना गया। तुमने खरीदी। तुमने एक पुस्तक खरीदी। उसने पीटा। उसने उसे पीटा। राम आया। राम मेरे पास आया। सीता हँसी । लता ने गाया। लता ने गाना गाया। उसने एक प्रश्न किया। वह कल आया। वह कल बाजार गया। शिक्षक ने अंग्रेजी पढ़ाई। मैंने उसकी मदद की। हमलोगों ने चाय पी । बच्चे ने दूध पीया । उसने एक गिलास पानी पीया । वे लोग दिल्ली गए । हमलोगों ने मैच जीता। आप वहाँ गए। उसने एक चिट्ठी लिखी ।
Vocabulary: खरीदना – to buy, पीटना me, प्रश्न to beat, मेरे पास – to करना – to ask a question, कल – yesterday, मदद करना – to help, चाय पीना – to take tea, पीना – to drink, एक गिलास पानी – a glass of water, जीतना to win, मैच • match, वहाँ there.
EXERCISE – 2
Translate into English –
मैं नहीं गया। मैं स्कूल नहीं गया। मैंने नहीं देखा। मैंने श्याम को नहीं देखा । राम नहीं आया। तुमने काम नहीं किया। आपने कोशिश नहीं की। हमलोग वहाँ नहीं गए। मैंने पुस्तक नहीं खरीदी। क्या वह आया ? क्या बच्चे स्कूल गए ? क्या आपके पिताजी ऑफिस गए? क्या तुमने घोड़ा खरीदा ? क्या वे जीते ? क्या उनलोगों ने तुम्हारी मदद की ? क्या वह जानता था ? क्या तुमने काम नहीं किया ? क्या हमलोगों ने मैच नहीं जीता ? क्या वह नहीं गई ? क्या आपके पिताजी नहीं आए ? क्या हमलोग दिल्ली नहीं गए ?
Vocabulary: देखना to see, कोशिश करना to try, खरीदना – to buy, ऑफिस office, जीतना – to win, जानना to know.
EXERCISE – 3
Translate into English –
मैंने क्या किया? हमलोग वहाँ क्यों गए? तुम कब आए ? आपलोग कहाँ ठहरे थे? उसने क्या कहा ? वह क्यों रोई ? वह कहाँ रहता था? आपने यह कैसे जाना ? वे वहाँ क्यों गए? आपने क्यों शादी की ? तुमने कब कार खरीदी ? आप स्कूल क्यों नहीं आए? मैंने क्या नहीं किया? मैंने कब तुम्हारी मदद नहीं की? तुम स्कूल से कब आए ? आपके दोस्तों ने क्या खाया ? उनलोगों ने फुटबॉल कहाँ खेला? आपने वह पुस्तक क्यों नहीं खरीदी? तुमने उसे क्यों नहीं पीटा ?
Vocabulary: ठहरना – to stay, कहना – to say , पीटना to beat, से – from. , शादी करना – to marry
EXERCISE – 4
Translate into English –
वह कहाँ गया ? वह स्कूल गया। आप कब आए? मैं कल आया। क्या आपने उसे देखा ? मैंने उसे नहीं देखा। मैंने उसे देखा। वह क्यों नहीं आया? वह बीमार था, इसलिए (so) वह नहीं आया। वह क्या करता था? वह कुछ नहीं करता था। आपने श्याम को तंग किया है। मैंने उसे तंग नहीं किया है। वह सुबह से क्या कर रही है? तुम कब आ रहे हो ? क्या तुम गाना नहीं गाते हो ? किसी ने मेरी कलम चुरा ली है।
Vocabulary: तंग करना to vex, किसी ने – somebody. चुरामा to steal.
Past Indefinite Tense In Hindi To English
(i) क्या बच्चे गाँधीजी के बारे में जानते थे?
(ii) हम कल रात को आगरा से आए थे।
(iii) उसने सफेद बाघ’ नहीं देखा था।
(iv) आज बारिश नहीं हुई थी।
(v) तुम वहाँ किससे मिलने गए थे?
(vi) वह कहाँ सोई थी ?
(vii) क्या माँ ने चाय नहीं पी थी?
(viii) घरवाले उसे हवाई अड्डा छोड़ने गए।
(ix) मैं दूसरों की मदद नहीं करता था ।
(x) आज मैंने फिल्म नहीं देखी थी।
Difficult Words –
- tiger 2. meet 3. airport 4. went to see off 5. watch
Vist Our Website – https://upboardnotes.in/